मुंबई : "छूकर मेरे मन को" गाने के साथ दिल चुराने को तैयार हैं मोनालिसा भागल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

मुंबई : "छूकर मेरे मन को" गाने के साथ दिल चुराने को तैयार हैं मोनालिसा भागल

Monalisa-bhagal
मुंबई (अनिल बेदाग) : अश्विन महराज एक बार फिर एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग के साथ हम सभी को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी यूनिक स्टाइल की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  और ठण्ड के इस मौसम में वे लेकर आ रहे हैं एक रोमांटिक गाना छु कर मेरे मन को। आश्विन महराज द्वारा रीक्रिएट किये गए इस गाने में बेहद ही खूबसूरत  मोनालिसा भागल और संतोष कुमार नज़र आ रहे हैं समंदर किनारे शूट किया गया यह गाना इसके बोल लोगों के दिलों को निश्चितरूप से छु जाएगी।  इस गाने में मोनालिसा की खूबसूरती देख लोग अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। अश्विन महाराज द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस गाने को एंडी भाकुनी ने निर्देशित किया है।  सतीश त्रिपाठी द्वारा कंपोज़ और लिखे गए इस गाने के म्यूजिक विडिओ में मोनालिसा भागल और संतोष कुमार की केमेस्ट्री देखने लायक है। मुस्कान गौतम और उत्कर्ष शर्मा ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है। यह गाना अश्विन महाराज के यूट्यूब चॅनेल पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: