सीहोर : कोई भी बेरोजगार नहीं रहे सबको मिले रोजगार यहीं मेले का मुख्य उद्देश्य : सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

सीहोर : कोई भी बेरोजगार नहीं रहे सबको मिले रोजगार यहीं मेले का मुख्य उद्देश्य : सुदेश राय

  • पीएम श्री कॉलेज में लगा रोजगार मेला 2700 पदों पर भर्ति के लिए 21 कंपनियां ने लगाए रोजगार देने के लिए कॉलेज में अपने स्टॉल

Rojgar-mela-sehore
सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ  एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में मंगलवार को लगे युवा संगम रोजगार मेला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने कहा की कोई भी बेरोजगार नहीं रहे, सबको पर्याप्त काम मिले इस उद्देश्य को लेकर हीं रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा विदेशों से भी निवेश के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। अपने जिले में भी नये उद्योग लगाए जा रहे है जिस का लाभ बेरोजगारों को मिलेगा।

 

मेले का शुभारंभ विधायक सुदेश राय और आष्टा विधायक गोपाल इंजिनियर एवं कालेज प्राचार्य एवं जिला रोजगार कार्यालय मॉडल केरियर सेंटर, शासकीय आईटीआई, एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अधिकारियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर मालाल्र्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक सुदेश राय के द्वारा रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की एनआईआईटी, एमप्लायविलिटी ब्रिज, वेन्चरग्रुप, शिवशक्ति एग्रीटेक पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि, ब्रिम एमप्लायमेंट इंडस्ट्री, मैक्रोन लॉजी सविज़्स प्रा लि एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन, चेकमेट सर्विस प्रा लि, एसआईएस सिक्योरिटी लि, फीडम एमप्लायविलिटी एकेडमी, ट्रायडेन्ट ग्रुप बुधनी, वर्धमान फैब्रिक बुधनी, वाल्वो आयसर भोपाल, याजाकी ईडिया गुजरात, मदरसन पीथमपुर, पीरमलवैलेस, एमआर एफ टायसज़्, डिक्शॉन टेक्नोलॉजी सहित अनेक कंपनियों द्वारा एग्रीकल्चर, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थ के स्टॉलों को निरीक्षण कर कंपनियों के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली गई।


 मेले में विभिन्न सेक्टरों के लिए 2700 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई। कंपनियों द्वारा सहायक प्रबंधक, लीड ट्रेनी, बिजनिस डवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मल्टीपल पोजीशन, वेलसेन एडवाईजर, मेंटेनेंस हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर, कंस्ट्रक्शन टेकनिशियन, सिक्योरिटी गाडज़्, सिक्युरिटी गार्ड, शिक्षक, अप्रेन्टिसशिप ट्रेनी, , वेयरहाउस एसोसिएट, इलेक्ट्रिशिन के लिए चयनीत होने वाले 2700 से अधिक बेरोजगारों को अग्रीम बधाई दी गई। 


कोई टिप्पणी नहीं: