सीहोर : सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की आंखों में आ गए आंसू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सीहोर : सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की आंखों में आ गए आंसू

  • ग्वालटोली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन

Bhagwat-katha-sehore
सीहोर। भक्त को सुदामा की भांति भक्ति करनी चाहिए क्योंकी संत सुदामा ही एक एैसे इतिहास में भगवान के परम भक्त पाए गए है जो भगवान श्री कृष्ण के मित्र भी है और वह द्वारकाधीश को भगवान के रूप में भी देखते है। मित्रवत और भक्तवत व्यवहार संत सुदामा आत्मीयता के साथ निभाते है उक्त विचार सोमवार को भागवत कथा व्यास डा.पं अभिषेक उपाध्याय ने व्यक्त किए।


संत मोहितराम पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप सम्राट, शिवसेना अध्यक्ष गब्बर यादव,विश्वकर्मा समाजध्यक्ष शेलेंद्र विश्वकर्मा सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पंडाल में पहुंचकर डा.पं अभिषेक उपाध्याय को अंगवस्त्र भेंट किया और कथा रस प्राप्त किया। ग्वालटोली में विश्वकर्मा परिवार के द्वारा विश्व कल्याणार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापूराण के समापन दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य यजमान रमेश विश्वकर्मा ने सपत्नि समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर विश्वजनों के लिए भगवान से सुख समृद्धि की कामना की और संतजनों ब्राहम्णों को सम्मान दिया। सात दिवसीय कथा में पं अभिषेक उपाध्याय ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कंस वध रूकमणी विवाह, रासलीला, बाल लीलाऐं सुदामा चरित्र, शिव विवाह सहित अन्य कथा प्रसंगों के मध्यम से श्रद्धालुओंं को भक्ति का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम में दिनेश विश्वकर्मा, गब्बर यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा आदि महत्वपूर्ण सहयोग रहा। महाआरती महाप्रसाद वितरण के उपरांत कथा का समापन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: