मधुबनी : पटना में आयोजित भाकपा-माले के "बदलो बिहार-महाजुटान" में पूरी ताकत लगा दे : सत्यदेव राम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

मधुबनी : पटना में आयोजित भाकपा-माले के "बदलो बिहार-महाजुटान" में पूरी ताकत लगा दे : सत्यदेव राम

Cpi-ml-madhubani
मालेनगर /मधुबनी, 21दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा(माले) बिधायक दल के उप नेता, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार बिधान सभा के पर्यटन  समिति के सभापती कामरेड सत्यदेव राम,अरबल से माले बिधायक,कामरेड  महानंद सिंह एवं अगिंआव से माले बिधायक  कामरेड शिव प्रकाश रंजन ने संयुक्त रुप से भाकपा-माले के मधुबनी जिला कार्यालय पर पहूंचे. वही पर सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला सचिव कामरेड ध्रुब नारायण कर्ण की अगुवाई में - बिधायक साथियों एवं आगंतुकों को स्वागत किया. मिथिला पेंटिंग मे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कामरेड शिवन पासवान ने तीनों बिधायक साथियों को मिथिला पेंटिंग बाले पाग -दुपट्टा से सम्मानित किया. मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह मालेनगर लोकल कमिटी सचिव कामरेड बिशंभर कामत ने लाल गमछा एवं माला पहनाकर साथियों को  स्वागत किया. 

       

पार्टी कार्यालय कैम्पस में ही जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसे संबोधित करते हुए सत्यदेव राम ने कहा कि संसद मे जिस तरह गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा भीम राव अंबेडकर पर अपमान जनक टिप्पणी किया है,वह वास्तव में अंबेडकर और संबिधान के प्रति जो आर एस एस और भाजपा के मन मिजाज मे नफरत है,वह उजागर हो गया है.उन्होंने आगे कहा कि   मालेनगर एवं माले जिला कार्यालय के बारे में जो सुन रहे थे, उससे कहिं और अच्छा लगा. जिस तरह आप लोगो ने एकता और संगठन संघर्ष के बल पर यह जीत हासिल किये है, पटना उच्च न्यायालय तक लड़कर जीते है, यह बड़ी बात है, इस एकता और संघर्ष को पूरे जिला में फैलाना हैं, पूरे बिहार और देश में फैलाना है. एकता और संघर्ष के जरिये पूरा बिहार का राज पर कब्जा करना हैं,गरीबों, मजदूरों का राज बनाना है, बैठक को संबोधित करते हुये अरबल से माले बिधायक महानंद सिंह ने कहा कि 09 मार्च को पार्टी ने "बदलो बिहार - महाजुटान " पटना में आयोजित किया है। इसमें पूरी ताकत से आप लोग पटना आये. बदलो बिहार, महाजुटान को इतना बिशाल बना दे कि आगे आने वाले बिहार बिधान सभा चुनाव में एनडिये सरकार को उखाड़ कर महागठबंधन की सरकार बना दे.और भाकपा-माले को इतना मजबूत बना दे कि महागठबंधन सरकार को भी गरीब हितैषी काम को तेजी से करना पड़े. बैठक को अंगिआंव माले बिधायक शिव प्रकाश रंजन, श्याम पंडित, बिशंभर कामत,हरी नारायण कामत, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, मोहम्मद ईमरान,श्रवण राम, दुर्गेस कामत, जगन्नाथ साह,ने भी संबोधित किया. जबकि राम नारायण ठाकुर,कमल पासवान,राम पासवान, बैज्जू साह,आनंदी देवी,  योगी पासवान,मालती देवी,मोहम्मद जाबीर,बेचनी देवी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: