पार्टी कार्यालय कैम्पस में ही जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसे संबोधित करते हुए सत्यदेव राम ने कहा कि संसद मे जिस तरह गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा भीम राव अंबेडकर पर अपमान जनक टिप्पणी किया है,वह वास्तव में अंबेडकर और संबिधान के प्रति जो आर एस एस और भाजपा के मन मिजाज मे नफरत है,वह उजागर हो गया है.उन्होंने आगे कहा कि मालेनगर एवं माले जिला कार्यालय के बारे में जो सुन रहे थे, उससे कहिं और अच्छा लगा. जिस तरह आप लोगो ने एकता और संगठन संघर्ष के बल पर यह जीत हासिल किये है, पटना उच्च न्यायालय तक लड़कर जीते है, यह बड़ी बात है, इस एकता और संघर्ष को पूरे जिला में फैलाना हैं, पूरे बिहार और देश में फैलाना है. एकता और संघर्ष के जरिये पूरा बिहार का राज पर कब्जा करना हैं,गरीबों, मजदूरों का राज बनाना है, बैठक को संबोधित करते हुये अरबल से माले बिधायक महानंद सिंह ने कहा कि 09 मार्च को पार्टी ने "बदलो बिहार - महाजुटान " पटना में आयोजित किया है। इसमें पूरी ताकत से आप लोग पटना आये. बदलो बिहार, महाजुटान को इतना बिशाल बना दे कि आगे आने वाले बिहार बिधान सभा चुनाव में एनडिये सरकार को उखाड़ कर महागठबंधन की सरकार बना दे.और भाकपा-माले को इतना मजबूत बना दे कि महागठबंधन सरकार को भी गरीब हितैषी काम को तेजी से करना पड़े. बैठक को अंगिआंव माले बिधायक शिव प्रकाश रंजन, श्याम पंडित, बिशंभर कामत,हरी नारायण कामत, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, मोहम्मद ईमरान,श्रवण राम, दुर्गेस कामत, जगन्नाथ साह,ने भी संबोधित किया. जबकि राम नारायण ठाकुर,कमल पासवान,राम पासवान, बैज्जू साह,आनंदी देवी, योगी पासवान,मालती देवी,मोहम्मद जाबीर,बेचनी देवी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें