सीहोर : अनुशासन, अच्छी आदत और नियमित अध्ययन से मिलती है सफलता : एसपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सीहोर : अनुशासन, अच्छी आदत और नियमित अध्ययन से मिलती है सफलता : एसपी

  • एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया सिविल सेवा निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन, नवीन बेच के लिए रजिस्ट्रेशन जारी 

Sehore-sp
सीहोर, 26 दिसंबर (रजनीश के झा)। एसपी दीपक कुमार शुक्ला  ने कहा है कि इस परीक्षा में सफलता हेतु तीन चीजों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है :- पहला अच्छी आदतों और उचित माइंडसेट का होना, दूसरा एग्जाम निकालने के लिए उचित दिशा का पता होना और तीसरा जो सीखा है उसे अभिव्यक्त (रीप्रोड्यूस) कर पाना। टाउन हॉल लाइब्रेरी कक्ष पर संचालित निःशुल्क यूपीएससी एमपीपीएससी कोचिंग क्लासेस में अध्यनरत अभ्यार्थी आज नवागत एसपी से परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन लेने उनके ऑफिस पहुंचे जहां एसपी सर ने उन्हें एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया। निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सहायक संचालक नीतू लोधी एवं हितिश दुबे सहित अभ्यार्थी छाया मालवीय, मिनाक्षी ठाकुर, वंदना वर्मा, विशाल बारेला, मंजू गौर और विजयराज राठौड़ उपस्थित थे।


एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने अभ्यर्थियों को अपना सर्वोत्तम देने के लिए कहा और बताया कि यह एग्जाम एक मैराथन या फिर कहे तो एक टेस्ट मैच की तरह है अगर हम शुरुआत से ही तेज भागने का प्रयास करेंगे तो जल्द ही थक जाएंगे इसलिए एक दिन में जितना आपका दिमाग ग्रहण कर पाए उतना ही पढ़ें। परीक्षा के पास आने पर पढ़ाई के घंटे बढ़ाएं जा सकते हैं। उन्होंने स्वयं के अवलोकन के लिए पाठ्यक्रम एवं पुराने वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को समझने और निरंतर टेस्ट देते रहने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक नियमित रविंद्र सांस्कृतिक भवन लाइब्रेरी कक्ष टाउन हॉल सीहोर में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं। जहां जिले भर के जरूरतमंद अभ्यार्थी जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: