- एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया सिविल सेवा निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन, नवीन बेच के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने अभ्यर्थियों को अपना सर्वोत्तम देने के लिए कहा और बताया कि यह एग्जाम एक मैराथन या फिर कहे तो एक टेस्ट मैच की तरह है अगर हम शुरुआत से ही तेज भागने का प्रयास करेंगे तो जल्द ही थक जाएंगे इसलिए एक दिन में जितना आपका दिमाग ग्रहण कर पाए उतना ही पढ़ें। परीक्षा के पास आने पर पढ़ाई के घंटे बढ़ाएं जा सकते हैं। उन्होंने स्वयं के अवलोकन के लिए पाठ्यक्रम एवं पुराने वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को समझने और निरंतर टेस्ट देते रहने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक नियमित रविंद्र सांस्कृतिक भवन लाइब्रेरी कक्ष टाउन हॉल सीहोर में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं। जहां जिले भर के जरूरतमंद अभ्यार्थी जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें