सीहोर : श्रद्धा के साथ नागरिकों ने स्वीकार किया भागवत कथा का आमंत्रण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

सीहोर : श्रद्धा के साथ नागरिकों ने स्वीकार किया भागवत कथा का आमंत्रण

  • श्रद्धालुओं महिलाओं के साथ भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी स्वयं पहुंचे भक्तों के द्धार

Bhagwat-katha-sehore
सीहोर। शनिवार को श्रद्धालुओं महिलाओं के साथ भागवत भूषण पं रविशंकर तिवारी स्वयं कस्बा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों मेंं रहने वाले भक्तों के द्धार पहुंचे। श्रद्धा भक्ति भाव से नागरिकों ने प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा परिसर में होने वाली श्रीमद भागवत कथा महापुराण का अक्षत के साथ आमंत्रण स्वीकार किया। कस्बा के अनेक स्थानों पर सनातन धर्मियों ने कथा निमंत्रण देने निकली श्रद्धालुओं की टोली को फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत भी किया। अक्षत के साथ कथा कार्यक्रम का सूचना पत्र भी घर घर पहुंचकर प्रदान किया गया। 


पंडित हराीशचंद्र तिवारी ने बताया की संगीमय सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महापुराण के आयोजक स्वयं हनुमान जी महाराज है। हनुमान फाटक मंदिर के मुख्य पुजारी शेषनारायण तिवारी के सानिध्य में भागवत भूषण पंडित रविशंकर तिवारी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा महापुराण का वाचन किया जाएगा। भव्य कलश यात्रा भावसार समाज धर्मशाल के पास माता हिंगलाज मंदिर से डीजे बैंड बाजों के साथ सुबह 11 बजे प्रारंभ की जाएगी। आगामी 2 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे कथा होगी। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: