सीहोर। शहर के बीएसआइ मैदान पर आयोजित सीहोर उत्सव मेला का रविवार शाम विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। चालीस दिवसीय उत्सव मेले में बुलेट ट्रेन और समुद्री फीश टनल नया आयटम होगा। रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। नगर पालिका परिषद सीहोर और मयूर खेल एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा संयुक्त रूप से सीहेार उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। शहर के बच्चों युवाओं नागरिकों माता बहनों के मनोरंजन के लिए सीहेार उत्सव मेला लगाया जा रहा है। मेले में बच्चों और नागरिकों की विशेष मांग पर समुद्री फीश टनल लगाई गई है। टनल के अंदर जाने पर समृद्र के अंदर घूमकर फिस सहित समृद्री जीवजन्तू देखने का आंनद बच्चों को मिलेगा। मेले में बुलेट ट्रेन भी दौड़ती हुई नजर आएगी। मेले में छोटे बड़े झूले नाव, साइकिल, खाने पीने के स्टाल भी रहेंगे। मेला देखने आने वालों के लिए सुरक्षा और पार्किग की बेहतरीन व्यवस्था होगी। मेले में स्थानीय दुकानदार भी अपने व्यापारिक स्टाल लगा रहे है। यहीं नहीं शहर की प्रतिभाओंं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका भी मेले में मिलेगा और बाहर के कलाकार भी प्रस्तुति देंंगे। मेला आगामी 26 जनवरी तक लगा रहेगा। आयोजन समिति के डॉ राखी वाला सिंगारे, इमरान खान, नौशाद खान, तनवीर कुरैशी, ज्योति नरवरे, उजैर अलि बहादुर, रितिक सिंह, बिलाल कुरैशी, शमा तनवीर कुरैशी ने नागरिकों मेला देखने आने की अपील की है।
शनिवार, 21 दिसंबर 2024
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : बीएसआइ ग्राउंड पर आयोजित सीहोर उत्सव मेला का विधायक,नपाध्यक्ष आज करेंगे शुभारंभ
सीहोर : बीएसआइ ग्राउंड पर आयोजित सीहोर उत्सव मेला का विधायक,नपाध्यक्ष आज करेंगे शुभारंभ
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें