कार्यक्रम के दौरान, डीसीई दरभंगा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने गणित को नवाचार और सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बताया। डीन अकादमिक्स डॉ. चंदन कुमार ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और गणित के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुपमा और श्री विनायक झा के मार्गदर्शन में किया गया।
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई), दरभंगा में आज राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीसरे से दसवें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह पहल युवा प्रतिभाओं को गणित के क्षेत्र में गहराई से जाने और उनकी प्रतिभा को प्रारंभिक स्तर पर पहचानने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें