सीहोर : LIC की भेल शाखा में किया गया बीमा सखी शालिनी माहेश्वरी को सम्मानित ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

सीहोर : LIC की भेल शाखा में किया गया बीमा सखी शालिनी माहेश्वरी को सम्मानित !

Sehore-lic
सीहोर। 12 दिसंबर भारतीय जीवन बीमा निगम की भोपाल स्थित   भेल शाखा में नवनियुक्त बीमा सखी का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमें उन्हें नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9.12.24 को भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा सखी योजना का पानीपत में शुभारम्भ किया. प्रथम दिन में ही "टीम अभिलाषा" में 6 बीमा सखी का IRDAI की परीक्षा उत्तीर्ण कर चयन किया गया. जिसमें सीहोर में निवास करने वाली श्रीमती शालिनी माहेश्वरी का चयन हुआ. इनके साथ अन्य 5 बीमा सखी भोपाल से चयनित हुई जिनके नाम हैं - अनुप्रिया बाथम, अनुश्री सरकार, सोनिया राजपूत, मोना श्रीवास्तव, रवीना बिरहा.


भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री जयंत चिंचोरे (भेल शाखा प्रबंधक) के द्वारा सभी बीमा सखियों का सम्मान नियुक्ति पत्र प्रदान करके किया गया. इस कार्यक्रम में अन्य अधिकारी श्री विजय कुमार टोप्पो शाखा प्रबंधक अशोक गार्डन, सहायक शाखा प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सक्सेना तथा विकास अधिकारी शामिल हुए जिसमें श्रीमती अभिलाषा माउका, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती प्रियंका रानी, श्री धन्ना लाल कुशवाहा शामिल हुए. बड़ी संख्या में अभिकर्ता साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: