पटना : पवन सिंह को फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

पटना : पवन सिंह को फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड

  • निर्माता निशांत उज्ज्वल की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म और आम्रपाली दुबे बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

Pawan-singh-best-actor
पटना (रजनीश के झा)। भगवान राम की नगरी अयोध्या में संपन्न प्रतिष्ठित अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पावर स्टार पवन सिंह का जलवा बरक़रार रहा। इस अवार्ड शो में निशांत उज्जवल निर्मित पवन सिंह की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला, जबकि पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का। इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक रजनीश मिश्रा चुने गये,  जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड आम्रपाली दुबे को फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिए मिला और सर्वश्रेष्ठ पीआरओ का अवार्ड रंजन सिन्हा को मिला। सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को फिल्म ‘फसल' के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक अभिनेता का अवार्ड मिला। अंजना सिंह को फ़िल्म बड़की दीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया।इस समारोह ने भोजपुरी सिनेमा के योगदान को सराहा और उसके प्रतिभाशाली कलाकारों को विशेष पहचान दी। इससे पूर्व भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 के ख़ास मौके पर इम्पा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा कि यह अवार्ड समारोह भोजपुरी जगत के प्रतिभाशाली कलाकारों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। हमें गर्व है कि हम इस अवार्ड समारोह का आयोजन अयोध्या में कर रहे हैं, जो हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि यह अवार्ड समारोह भोजपुरी जगत के कलाकारों को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने काम में और भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। 


रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में आयोजित अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें भोजपुरी जगत के प्रतिभाशाली कलाकारों को सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड समारोह भोजपुरी सिनेमा के विकास और प्रचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं इस अवार्ड समारोह के आयोजकों और विजेताओं को बधाई देता हूं। अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें भोजपुरी जगत के प्रतिभाशाली कलाकारों को सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड समारोह भोजपुरी सिनेमा के विकास और प्रचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हम इस अवार्ड समारोह का आयोजन अयोध्या में कर रहे हैं, जो हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गौरतलब है कि अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 में अभिनेता कुणाल सिंह को नजीर हुसैन सम्मान से नवाजा गया।और कल्पना पटवारी को सर्वश्रेष्ठ महिला सिंगर का अवार्ड दिया गया, जबकि पुरुष कटेगरी में यह अवार्ड पावर स्टार पवन सिंह के नाम रहा है। उन्हें  गाना 'अखियां में नशा बा' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का आवार्ड दिया गया। रंगारंग अवार्ड की इस महफ़िल में फिल्म 'सूर्यवंशम' के लिए देवेंद्र तिवारी को सर्वश्रेष्ठ कैमरामैन चुना गया। आस्था सिंह को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री 'फिल्म सूर्यवंशम' के लिए और अनूप अरोरा को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता 'फिल्म सूर्यवंशम' के लिए वही यामिनी सिंह को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री फ़िल्म हम साथ साथ के लिए सम्मानित किया गया।


इसके अलावा आर्यन बाबू को बाल कलाकार 'फिल्म राजा डोली लेके आजा' के लिए, अभिमन्यु कुमार को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' के लिए, अंजना सिंह को सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक अभिनेत्री 'फिल्म बड़की दीदी' के लिए, अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ मोस्ट पापुलर एक्टर के लिए, रजनीश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार 'अखियां में नशा बा' के लिए और प्रफुल्ल तिवारी को सर्वश्रेष्ठ गीतकार 'अखियां में नशा बा' के लिए सम्मानित किया गया।सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक नज़ीर शेख सूर्यवंशम ,एक्शन मास्टर दिलीप यादव सूर्यवंशम,सर्वश्रेष्ठ आइटम डांसर चाँदनी सिंह सूर्यवंशम के गाने बबुआने से हीला के लिए,फ़िल्म हम साथ साथ है के लिए निर्माता प्रदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ सोशल फ़िल्म का अवार्ड दिया गया।जबकि मनोज सिंह टाइगर को फ़िल्म बड़की बहु छोटकी बहु के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी एक्टर का सम्मान दिया गया। इस दौरान न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ ,संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा,संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय बबलू पंडित, उज्ज्वल चौहान, गौतम सिंह, निकिता चौहान, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा ,मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक,आज़ाद सदक, शिप्रा श्रीवास्तव, शशांक उपाध्याय,सूर्यांश चोपड़ा, अवनीश सिंह,अभिनव दूबे, अंकित श्रीवास्तव, ताहा, अनिकेत जायसवाल, सत्यम ,गरिमा आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के विकास और उसकी बढ़ती लोकप्रियता पर जोर दिया गया। अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2024 ने एक बार फिर यह साबित किया कि भोजपुरी सिनेमा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह उद्योग अपने दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: