- रवीन्द्र भवन में राज्यस्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन का आयोजन, बदलो बिहार: बढ़ता कारवां बुकलेट का हुआ लोकार्पण
कार्यकर्ता कन्वेंशन को काराकाट सांसद का. राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, एमएलसी व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की महासचिव शशि यादव, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महासचिव सरोज चैबे, विधायक व आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राज्य संयोजक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक व शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप सौरभ, विधायक गोपाल रविदास व महानंद सिंह, इंसाफ मंच के अध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, युवा नेता चंद्रभूषण सिंह, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, बांका प्रभारी एस के शर्मा, कर्मचारी संघ के नेता रामबली प्रसाद, ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार, सहारा संघर्ष मोर्चा के संयोजक सूरज कुमार सिंह, विशेश्वर यादव, भोला राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में दस सूत्रीय प्रस्ताव कुमार परवेज न पेश किया. सांसद राजाराम सिंह ने संसद में गतिरोध की स्थिति को रखा. मीना तिवारी ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की लूट व महिला सुरक्षा, शशि यादव ने स्कीम वर्करों की मांगों, संदीप सौरभ ने शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार व नए डिग्री काॅलेज के सवाल, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आदिवासियों-भूमिहीनों पर लगातार बढ़ते हमले पर अपनी बातें रखीं. कन्वेंशन में बदलो बिहार: बढ़ता कारवां का लोकार्पण भी किया गया जिसमें अक्टूबर में की गई न्याय यात्रा का फोटो कवरेज है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें