- तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश, सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं में अनावश्यक विलम्ब कदापि बर्दाश्त नही,पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजनाओं को करे पूर्ण
- बिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकुपो की मरम्मती कर अविलंब चालू करवाने का दिया निर्देश, अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का करे स्थल निरीक्षण।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार चल रही योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया एवं संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कृषि फीडर से सभी इच्छुक किसानों को उनसे प्राप्त आवेदन के आलोक में ससमय विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत दोष से बंद पड़े नलकुपो को अविलंब मरम्मती करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करवाई करे,साथ ही ससमय जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का भी निर्देश देते हुए कहा की इसमें अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रसि सड़को को हरहाल में ससमय मरम्मती करवाये,अन्यथा जबाबदेही तय कर करवाई होगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वैसे क्षतिग्रस्त सड़के जिनका पाँच वर्ष की मरम्मती अवधि समाप्त हो गई है,उसकी भीअविलम्ब सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चगीत करे,ताकि उसकी मरम्मती हेतु अग्रेतर करवाई जा सके। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सड़को की जाँच करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी। योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे।योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेते रहे। उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी करवाई भी करे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। स्थानीय अभियंता क्षेत्र विस्तार को निर्देश दिया कि अपूर्ण मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजनाओं एवं सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करे। उन्होंने महादलित विकास योजना अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहदीवारी योजनाओं में भी तेजी से कार्य कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बंद पड़े नलकुपो की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि यांत्रिक दोष के कारण बंद पड़े नलकुपो को अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करे साथ विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को विद्युत विभाग के अभियंता से समन्वय कर शीघ्र चालू करवाए। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार ,प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा,हेमंत कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी,, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें