मधुबनी : हरलाखी अंचल मुख्यालय पर भाकपा–माले ने किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

मधुबनी : हरलाखी अंचल मुख्यालय पर भाकपा–माले ने किया प्रदर्शन

  • हरलाखी के सभी भूमिहीन गरीबों को वास–आवास के लिए भूमि दे सरकार : का. शशि यादव

Cpi-ml-madhubani-protest
हरलाखी/मधुबनी, 24 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा माले की हरलाखी प्रखंड इकाई ने जिले के सभी भूमिहीनों को सरकारी घोषणानुसार एकमुश्त 2 लाख रुपए देने, भूमिहीन परिवारों के लिए 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान तथा आर्थिक सर्वे के मुताबिक कैबिनेट से पास राज्य के गरीबों को लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत 2 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की योजना आदि के सवालों परमधुबनी जिले के हरलाखी ब्लॉक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सभा में कार्यकर्ताओं व नागरिकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले की बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के भूमिहीन गरीबों को ठगना बंद करे। राज्य सरकार अपने किए गए वादों को पूरा नहीं कर चाहती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं भूमिहीनों को वास–आवास के लिए 5 डिसमिल भूमि देने का वादा किया था पर इतने वर्षों में राज्य के एक करोड़ से अधिक भूमिहीन गरीबों के लिए राज्य सरकार ने धरातल पर कुछ भी नहीं किया है। वहीं सरकार ने आर्थिक सर्वे के उपरांत कहा था कि लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को स्वावलंबी बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहयोग राशि देंगे, इसके क्रियान्वयन के कोई आसार नजर नहीं आते। भाकपा–माले ने हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत गरीबों के सवालों को निरंतर उठाया है, हम इन प्रश्नों को बिहार का सबसे प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बना कर रहेंगे। 


वहीं भाकपा–माले मधुबनी के जिला सचिव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ही भांति राज्य सरकार के लिए गरीबों–दलितों के सवाल मायने नहीं रखते। कॉरपोरेट और उद्योपतियों के सुविधानुसार नीतियां बनाने में सरकार की तत्परता देखने योग्य होती है लेकिन जब सवाल किसानों, गरीबों, भूमिहीनों और रोजगार का होता है तो सरकार का आचरण बिल्कुल नाकारात्मक हो जाता है। बिहार के गरीबों को लम्बे अरसे से भाजपा–जदयू की डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित रखा है। बिहार के भूमिहीन गरीबों के सामाजिक, आर्थिक न्याय की गारंटी करनी होगी। बिहार की जनता सरकार की वादा खिलाफी के कारण उसे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से जरूर अपदस्थ करेगी। वहीं माले नेता मयंक कुमार ने कहा कि सड़क से सदन तक माले ग़रीबों के प्रश्न पर लड़ती रही है। नीतिश सरकार मूलतः गरीब–दलित विरोधी है। इस सरकार को हटाए बिना गरीबों के हक और अधिकार को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता माले नेता संतोष कामत व संचालन हरलाखी प्रखंड के माले प्रखंड सचिव मदन जी ने किया। बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम, लखींदंर सदाय बुचन ठाकुर, रामाशीष राम, संतोष कामत, वगैरह ने भी संबोधित किया। मौके पर रामसेवक ठाकुर, खेदुरू राउत, रामलखन ठाकुर, राजकुमार साह, बद्री पासवान, राउडी मंडल, बेचन दास, रामधारी दास, बिल्ट महतो,.... सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: