- हरलाखी के सभी भूमिहीन गरीबों को वास–आवास के लिए भूमि दे सरकार : का. शशि यादव
वहीं भाकपा–माले मधुबनी के जिला सचिव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ही भांति राज्य सरकार के लिए गरीबों–दलितों के सवाल मायने नहीं रखते। कॉरपोरेट और उद्योपतियों के सुविधानुसार नीतियां बनाने में सरकार की तत्परता देखने योग्य होती है लेकिन जब सवाल किसानों, गरीबों, भूमिहीनों और रोजगार का होता है तो सरकार का आचरण बिल्कुल नाकारात्मक हो जाता है। बिहार के गरीबों को लम्बे अरसे से भाजपा–जदयू की डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित रखा है। बिहार के भूमिहीन गरीबों के सामाजिक, आर्थिक न्याय की गारंटी करनी होगी। बिहार की जनता सरकार की वादा खिलाफी के कारण उसे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से जरूर अपदस्थ करेगी। वहीं माले नेता मयंक कुमार ने कहा कि सड़क से सदन तक माले ग़रीबों के प्रश्न पर लड़ती रही है। नीतिश सरकार मूलतः गरीब–दलित विरोधी है। इस सरकार को हटाए बिना गरीबों के हक और अधिकार को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता माले नेता संतोष कामत व संचालन हरलाखी प्रखंड के माले प्रखंड सचिव मदन जी ने किया। बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम, लखींदंर सदाय बुचन ठाकुर, रामाशीष राम, संतोष कामत, वगैरह ने भी संबोधित किया। मौके पर रामसेवक ठाकुर, खेदुरू राउत, रामलखन ठाकुर, राजकुमार साह, बद्री पासवान, राउडी मंडल, बेचन दास, रामधारी दास, बिल्ट महतो,.... सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें