राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय से 10 गांव और चार पंचायत के आम जनता को इससे फायदा होते आया है। लेकिन चिकित्सक के नहीं आने से आमलोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि कपिलेश्वर स्थान मधुबनी जिला का एक पर्यटक स्थल भी है। जहां सोमवार से लेकर रविवार तक हजारों लोग आते है। और जरूरत पर लोग औषधालय में दिखाते भी रहे है। लेकिन प्रखंड चिकित्सा प्रभारी रहिका और चिकित्सक के साठ गांठ से इनका उपस्थित तालिका और बेतन भुगतान किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी से मांग किया है। की अपने स्तर से जांच कर करवाई करने की मांग किया है।
मधुबनी (रजनीश के झा)। राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने जिला पदाधिकारी मधुबनी को ज्ञापन देकर मांग किया है। की राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कपिलेश्वर स्थान में कई महीनों से कोई ऋचा गुप्ता नाम के डॉक्टर पद स्थापित है। परंतु आजतक किसी मरीज या स्थानीय लोगों का इनके द्वारा कोई इलाज नहीं किया गया है। और ना ही वो वह अपने नीयत समय पर औषधालय परिसर को आज तक संचालन की है। जब से कपिलेश्वर स्थान में ड्यूटी लगा है। तब से आज तक कभी कार्यस्थल पर नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें