सीहोर : धर्म नहीं बचा तो हम भी नहीं बचेंगे : मिस्त्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सीहोर : धर्म नहीं बचा तो हम भी नहीं बचेंगे : मिस्त्री

  • आश्रम में मनाया गया तुलसी पूजा महोत्सव

Tulsi-puja-sehore
सीहोर। गणेश मंदिर मार्ग स्थित संत श्री आशाराम जी आश्रम में बुधवार को पारंपरिक रूप से योगवेदंात सेवा समिति और सर्व हिन्दू समाज के द्वारा तुलसी पूजन महोत्सव मनाया गया। भारतीय संस्कृति सनातन धर्म के रक्षण पौषण के लिए तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत श्री आशाराम बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर योग वेदंात सेवा समिति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्व हिन्दू समाजजनों श्रद्धालुओंं ने मिलकर विधिविधान से तुलसी माता का पूजन किया। कार्यक्रम में साधक साधिकाओं को मार्गदर्शन देते हुए बाबू भाई मिस्त्री ने कहा की सनातन धर्म नहीं बचा तो हम भी नहीं बचेंगे इस लिए धर्म को बचाना जरूरी है तुलसी पूजन से हमें पार्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलता है और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए भी समर्थ प्राप्त होता है। सुदर्शन राय ने कहा की भगवान श्रीराम सहित सभी देव अवतारों ने भी तुलसी-पूजा किया है इस पूजन का लाभ भक्तों को मिलता है। भजन कीर्तन सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। साधक साधिकाओं के द्वारा गुरुदेव के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन किया गया। सामुहिक प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष केके विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में बी बी बग्गा, महिपाल, कमल माहौर,प्रकाश परिहार, अंकित भाटी, अभिषेक पांडे, रघुवीर सिंह परिहार नंदू महाराज, महेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: