अभिनेता मुकेश जे. भारती के साथ मिलकर बैनर के विजन पर जोर देते हुए मंजू भारती ने कहा कि वह (मुकेश जे. भारती) अनूठी कहानियों और असाधारण कलात्मकता के साथ आकर्षक कहानियां बनाएं। मंजू ने कहा, 'विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की स्थापना आज से बारह वर्ष पहले 2012 में मेरे द्वारा गई थी। ऐसे में हम ऐसी फिल्में देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आए। इन पांच परियोजनाओं के साथ हमारा लक्ष्य अब कहानी और मनोरंजन में नए मानकों को स्थापित करना है।' कार्यक्रम में एमके शिवाक्ष द्वारा निर्देशित एवं मनोरंजक ड्रामा मोचन और दूसरे मौकों के संघर्षों पर आधारित 'रिकवरी', आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित एक पिता और बेटी के बीच के बंधन को दर्शाने और दिल को छू लेने वाली कहानी पर आधारित 'पापा की परी', डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर 'वायलेंस', बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तैयार प्रेम, रिश्तों और सामाजिक मानदंडों के बारे में सच्ची घटना पर आधारित भावनात्मक ड्रामा 'केतन और बीना' और प्रमोद पाठक निर्देशित पिता-पुत्र के संबंधों की जटिल गतिशीलता की जांच करती भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा 'माई फादर' जैसी पांच फिल्में रिलीज की गईं।
विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के पीछे लगातार प्रेरक शक्ति रहे अभिनेता मुकेश जे. भारती ने इस अवसर पर हर्ष जताते हुए कहास, 'ये पांचों फिल्में सिनेमा के प्रति हमारे जुनून और सार्थक कहानी कहने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती हैं। प्रत्येक प्रोजेक्ट में एक अनूठा स्वाद है, जो दर्शकों के हर वर्ग को अवश्य पसंद आएगा।' उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में निर्देशकों की रचनात्मक दृष्टि प्रदर्शित करके फिल्मों के प्रति उनमें उत्सुकता भी पैदा की गई। इस तरह की विविधतापूर्ण लाइनअप के साथ विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य गहन ड्रामा से लेकर हल्के-फुल्के मनोरंजन के जरिये दर्शकों के विभिन्न वर्ग के सिनेमाई स्वाद को संतुष्ट करना है। मंजू भारती के नेतृत्व और मुकेश जे. भारती का अटूट समर्थन स्टूडियो की कालातीत सिनेमाई अनुभव बनाने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करता है। फिल्मों का निर्माण जल्द शुरू होगा, जबकि इनकी रिलीज 2025 और 2026 में होने की उम्मीद है। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी सिमरन आहूजा ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें