सीहोर। श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय, सीहोर में चार दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी के संरक्षण में किया गया है जिसके प्रथम दिवस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील गर्ग और डॉ. धीरेंद्र मिश्रा परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय राठौर ने संयुक्त रूप से किया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीएससीएसटी), भोपाल और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी ने कहा राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन पर गणित के गहन प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। डॉ. गर्ग ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को रामानुजन की तरह ही अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की प्रेरणा दी। वहीं डॉ. धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि गणित हमारे दैनिक जीवन से लेकर के हमारे जीवन के हर हिस्से तक जुड़ा हुआ है।
आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति के पीछे गणित का अहम योगदान है. उन्होंने छात्रों को गणित तथा रामानुजन के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान ही राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के आयोजन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रो$फेसर किरण कुमारी कार्यक्रम की संयोजिका रही और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन अंकित जोशी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य लोगों के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के मार्गदर्शन के लिए पोस्टर बनाना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अद्भुत पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता में चालीस से अधिक छात्र उपस्थित रहे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में निबंध लेखन, सुझाव प्रश्नोत्तरी और गणित के विभिन्न विषयों पर परामर्श विशेषज्ञ बातचीत शामिल होगी। जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहयोग होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें