- भेरून्दा व बुधनी में बैठक सम्पन्न, संस्कृत भारती के प्रांत सम्मेलन को लेकर बैठक सम्पन्न
सीहोर, संस्कृत भारती के प्रांत सम्मेलन को लेकर भेरून्दा व बुधनी विकास खंड की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भेरून्दा विकास खंड संयोजक श्री बलराम जी पंवार ने विकास खंड की प्रांत सम्मेलन निमित्त योजना व समिति विस्तार पर विचार साझा किये . वहीं इस अवसर पर जिला मंत्री राकेश सिंह ने बैठक में बताया कि आगामी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय संस्कृत भारती मध्य भारत का प्रांत सम्मेलन भोपाल स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित है तथा यह प्रति तीन वर्ष में आयोजित किया जाता है , जिसमें जिला समिति, विकास खंड समिति व ग्राम इकाई के दायित्व वान सम्मिलित किये जाते हैं . जिला सहमंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जी यादव ने बताया कि संस्कृत भारती संस्कृत भाषा को बोलचाल की भाषा में प्रचलन में लाने हेतु प्रयासरत है और यह कार्य सन् 1981 से सतत् चल रहा है .जिला संपर्क प्रमुख श्री लखनलाल जी महेश्वरी ने बैठक में संस्कृत भारती की गतिविधियों की जानकारी दी . संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत संभाषण शिविर, प्रशिक्षण वर्ग , पत्राचार द्वारा संस्कृत, शिक्षक प्रशिक्षण, सरल संस्कृत परीक्षा, बालकेन्द्र , साप्ताहिक मेलनम् का आयोजन किया जाता है . बैठक में जितेन्द्रसिंह राठौड़ , दिनेश शर्मा, मनीष शर्मा, सूरज पंवार , विजय बजाज , भूपेश शर्मा , सुनील पाण्डे , शैलेन्द्र सिंह राजपूत ,माखन यादव ने भी अपने विचार साझा किये . अंत में प्रांत सम्मेलन निमित्त कार्यकर्ताओं की सूची निर्माण कर शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुई .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें