- शिक्षकों ने विधायक राय का किया घर पहुंच कर सम्मान, सब पढ़ें आगे बढ़ें अटल जी के सपने को दे रहे हैं शिक्षक साकार रूप : राय
प्राथमिक शिक्षक संघ के मुताबिक इस संबंध में कई बार लोक शिक्षण संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बना कर दिए थे। विभाग से ज्ञापन पत्र के माध्यम कर्मों उन्नति वेतनमान देने की मांग की गई थी लेकिन इस मांग पर विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था यही कारण था कि सैकड़ो शिक्षक कर्मों उन्नति वेतनमान से वंचित हो गए थे। विधायक सुदेश राय ने शिक्षकों को क्रमन्नति वेतनमान दिलाने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कर्म उन्नति का लाभ केवल सीहोर जिला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के शिक्षकों को मिल गया है इसका श्रेय विधायक सुदेश राय को ही जाता है। कर्म उन्नति वेतनमान मिलने पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए बुधवार सुबह को निवास पर पहुंच कर विधायक सुदेश राय को स्मृति चिन्ह भेंटकर फूल माला पहनाकर सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि शिक्षक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रहे हैं। शिक्षकों के मान-सम्मान का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है शिक्षा की जोत इसी प्रकार जलते रहें और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित कर उन्नति की ओर अग्रसर करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें