सीहोर : अस्पताल में टोकन सिस्टम से रोज परेशान होते है सैकड़ों मरीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

सीहोर : अस्पताल में टोकन सिस्टम से रोज परेशान होते है सैकड़ों मरीज

  • नेटवर्क समस्या के कारण सही काम नहीं करता है ड्राइफ केस ऐप, राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच ने की तत्काल बंद कराने की मांग

Sehore-hospital
सीहोर। ईलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुुंचने वाले सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों के लिए टोकन सिस्टम मुसीबत बना हुआ है। ओपीडी में पर्चा बनवाने पहुंचे वाले मरीजों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच ने इस व्यवस्था को तत्काल बंद करने की मांग अस्पताल प्रबंधन से की है।


राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने शुक्रवार को मरीजों की शिकायत के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर ओपीडी का निरीक्षण किया। पर्चा वनवाने के लिए लाईन में लगे मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शुरू किए गए टोकन सिस्टम से हो रहीे परेशानियों से अवगत कराया। मरीजों ने बताया की टोकन नहीं होने पर पर्चे भी नही बनाए जा रहे है घंटों तक लाईन में लगना पड़ रहा है गंभीर मरीजों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है मोबाईल के नहीं होने पर बिना ईलाज के हीं वापस लोटना पड़ता है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी संग्रहीत करने के लिए बनाया गया ड्राइफ केस ऐप नेटवर्क समस्या के कारण सही काम नहीं करता है तो वही अनेक ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को यह सिस्टम आसानी से समझ में भी नहीं आता है जिस कारण काफी दिक्ततों का सामना गरीब तबके के मरीजों को करना होता है प्रतिदिन जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीज ईलाज के लिए पहुंचते है लेकिन टोकन सिस्टम के कारण मरीजों को सही समय पर ईलाज नहीं मिल पाता है। खान ने कहा की ड्राइफ केस ऐप में सुधार करना चाहिए या फिर इसको बंद कर देना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: