कोलकता, 30 दिसम्बर, (विजय सिंह)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता के साउथ प्वाइंट हाई स्कूल के 1998 बैच के छात्रों(प्वाइंटर्स)ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने के सिल्वर जुबिली वर्ष पूरे होने पर एक भव्य उत्सव का आयोजन किया।आयोजन का उद्देश्य महज बीते दिनों की यादों को ताजा करना नहीं था बल्कि "वापस देने का सुख" और 'ज्ञान के प्रति अविरल जिज्ञासा' को समर्पित भी था।1998 बैच के छात्र और अब विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका का सिक्का जमा रहे पेशेवरों ने रानीकुथी के पास रानिया में निराश्रित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए इस आयोजन की शुरुआत कीI आयोजन की समन्वयक व 1998 बैच की पूर्ववर्ती छात्रा सौमी भट्टाचार्य ने बताया कि सदस्यों ने 4 से 12 वर्ष की आयु के 30 से अधिक बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी, कॉपी,किताब,कपड़े, खिलौने और स्कूल संबंधी सामग्री मुहैया कराया। साउथ प्वाइंट स्कूल के पूर्व शिक्षकों को सम्मानित करते हुए 26 वर्ष पूर्व 1998 की बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों ने उनके व्यक्तित्व व कैरियर निर्माण में अमूल्य भूमिका निभाने वाले शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।भावनात्मक जुड़ाव के सान्निध्य में संपन्न इस "रियूनियन समारोह" में उपस्थित सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा व सामुदायिक विकास को समर्पित "पोनेम" नामक एनजीओ के गठन की घोषणा कीI कलकत्ता के लेक गार्डन स्थित महिला एवं बाल विकास केंद्र, प्रांतोजोनेर पाठशाला तथा भांगर में एक अतिरिक्त अनाथालय की स्थापना व सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के संकल्प के साथ 'पोनेम' की यात्रा अनवरत जारी रखने का भरोसा सदस्यों ने दोहरायाI
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
कोलकता : सामुदायिक बोध के साथ प्वाइंटर्स का सिल्वर जुबिली मिलन समारोह संपन्न
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें