साहित्य सभा के प्रेस सचिव डॉ. तेजिंदर ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू विंग के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा ने की। कार्यक्रम में अकादमी के संस्कृत विंग के निदेशक डॉ. चित्तरंजन दयाल सिंह कौशल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में कमलेश शर्मा (संरक्षक), संजय गोयल (अध्यक्ष), अमृत लाल मदान (प्रमुख) और डॉ. प्रदुमन भल्ला (महासचिव) के साथ सभा की कोर टीम शामिल थी। प्रो. डोगरा ने भारत के 18 राज्यों और शहरों तथा नेपाल में 326 से अधिक मीडिया कार्यशालाओं का संचालन किया है। उन्होंने मीडिया शिक्षा पर पाँच पुस्तकें लिखी हैं और कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाई हैं। पिछले पाँच वर्षों से वे नेपाल के काठमांडू से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका "हिमालिनी" के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। प्रो. डोगरा दक्षिण एशिया के फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब के सक्रिय सदस्य और एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। यह सम्मान प्रो. डोगरा के शानदार करियर का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा के प्रति उनकी असाधारण निष्ठा को उजागर करता है।
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। साहित्य सभा, कैथल ने लेखक-पत्रकार प्रो. एस.एस. डोगरा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों के लिए "श्री धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार 2024" से सम्मानित किया। यह पुरस्कार समारोह आर.के.एस.डी. कॉलेज के डायमंड जुबली ऑडिटोरियम में सभा द्वारा आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें