जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता का मैच कासा क्लब सीहोर और जबलपुर के मध्य खेला गया था। इस मैच कासा सीहोर की ओर से मैच के शुरूआत में ही स्ट्राइकर जंग मिनलुन हाओकिप ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, इसके पश्चात मैच के अंतिम समय में लेनबोइलुन ने एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिलाई। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर चिल्ड्रिन और सीहोर गर्ल्स के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रिन की टीम ने सीहोर गर्ल्स को 1-0 से हराया। इस मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रिन की ओर से एक मात्र गोल यश ने किया।
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत अब तक 33 मैच हो चुके है। इसमें सबसे अधिक मैच सीहोर कासा ने जीते है। शनिवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में सीहोर कासा ने जबलपुर टीम को 3-0 से हराया। इस मौके पर मैच कमिश्रर नवाज शेख, मैच रेफरी ज्योति गौर, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया, मनोज दीक्षित मामा, सहायक रेफरी विजेन्द्र परमार, सहायक रेफरी मनोज अहिरवार, टेबल रेफरी शुभांजलि झा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें