सीहोर : आज खेला जाएगा बीएसआई पर फाइनल मैच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

सीहोर : आज खेला जाएगा बीएसआई पर फाइनल मैच

sehore-cricket
सीहोर।  शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्व. श्री मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीसीए और यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ खिलाड़ी हेमंत केसरिया ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वीरु वर्मा, आशीष शर्मा, महेन्द्र शर्मा, कमलेश पारोचे, अतुल कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा आदि के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी केसरिया स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बीएसआई मैदान पर किया गया था। इस प्रतियोगिता में शहर की चार श्रेष्ठ टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें डीसीए, पीपीसीए, यंग स्टार और रिक्की क्लब शामिल थी। लीग के आधार पर डीसीए और यंग स्टार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अब बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीसीए और यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हेमंत केसरिया का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा कमलेश पारोचे, नीरज मेहरा, सुनील जलोदिया, सचिन कीर, चेतन मेवाड़ा, जिम्मी, जितेन्द्र जायसवाल, सुरज यादव, अभिनव, गेंदबाज के रूप में वीरेन्द्र वर्मा, हेमंत चौरसिया, अमन, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, महेन्द्र मेवाड़ा और नासिर खान ने शानदार गेंदबाजी की थी। बुधवार को फाइनल मैच सुबह ग्यारह बजे खेला जाएगा और प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अतिथियों में भगवान राजपूत, केशव राठौर, संकल्प वृद्धाश्रम के संचालक राहुल सिंह, श्री राधे श्याम बिहार कालोनी के जितेन्द्र तिवारी, लखन सिंह मेवाड़ा, सचिन जोशी, वीरु वर्मा, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा आदि उपस्थित रहेंगे।


फाइनल डीसीए और यंग स्टार के मध्य

इस प्रतियोगिता में चार टीम ने लीग मैच खेले थे। अब फाइनल मुकाबला डीसीए और यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा। यंग स्टार की टीम लीग मैच में पीपीसीए से पराजित होने के बाद भी पहुंची थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीपीसीए ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन पांच विकेट खोकर बनाए थे। इसमें सचिन कीर ने 44 रन, जिम्मी ने 14 रन, चेतन मेवाड़ा ने 53 रन और अमन ने 23 रन की पारी खेली। वहीं यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय पेशवानी, ताहिर और छोटू ने एक-एक और नीरज ने दो विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की टीम 141 रन ही बना सकी। इसमें नीरज ने 65 रन, अभिनव ने 23 रन और नासिर ने 10 रन की पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा ने दो विकेट, अमन ने चार विकेट और एक विकेट सचिन कीर ने हासिल किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: