30 नवम्बर दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे आध्यात्मिक सायना, पवित्र रोजरी माला, पवित्र मिस्सा एवं नोविना प्रार्थना की गई.1 दिसम्बर सुबह 9:30 पवित्र रोजरी माला, प्रवचन, - 1:00 बजे सबों के लिए नास्ता, 2:00 बजे प्रवचन, पापस्वीकार, पवित्र मिस्सा एवं नोविना प्रार्थना की गई. 2 दिसम्बर - दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे आध्यात्मिक साधना, पवित्र रोजरी माला, पवित्र मिस्सा एवं नोविना प्रार्थना की गई.3 से 7 दिसम्बर तक संध्या 3:00 बजे से पवित्र रोजरी माला, पवित्र मिस्सा एवं नोविना प्रार्थना की गई. दुसैया पल्ली के फादर विमल मिंज ने कहा कि पर्व दिवस रविवार, 08 दिसम्बर 2024 को है.इस अवसर पर 06:30 बजे सुबह पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया.
बताया गया कि आज 09:00 बजे सुबह से बेतिया चर्च से दुसैया के लिए पदयात्रा की गई. बेतिया से 8 किलोमीटर तय करके सरिसवा रोड, बारी टोला से होकर श्रद्धालु दुसैया पहुंचे.यहां पर दो घंटे के बाद 11:00 बजे पहुंचने पर दुसैया पल्ली वासियों के द्वारा, माँ मरियम के भक्तों का औपचारिक स्वागत किया गया.11:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पापस्वीकार, प्रभु की स्तुति, महिमा, चंगाई प्रार्थना एवं बीमारों पर आशिष, श्रद्धेय फा. पुलिनधनम बीजू, श्रद्धेय फा. सुरेश ग्रेगोरी (गोरखपुर धर्मप्रान्त) और उनके टीम के द्वारा. उन्होंने कहा कि 01:30 बजे समारोही मिस्सा बलिदान, के बाद ग्वादालूपे माँ मरियम की शोभा यात्रा.मुख्य अनुष्ठानदाता हैं अतिमाननीय श्रद्धेय बिशप मैथ्यू नेल्लिकुननेल धर्माध्यक्ष गोरखपुर धर्मप्रांत.गोरखपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप मैथ्यू नेल्लिकुननेल पहली बार बेतिया धर्मप्रांत में आए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें