जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है.एनडीए चुनाव की तैयारी कर रही है। सभी सीटों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हो रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए विजय होगा और 2025 में नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर के बाद नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को देखा और उनके लिए काम किया. आज महादलित, दलित वर्ग के लोग मुखिया और पार्षद बन रहें है, तो यह नीतीश कुमार की ही देन हैं.उन्होंने कहा कि अंबेडकर का जो सपना था, उसे वे जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं.आज नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर हम लोग लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें बताने का काम कर रहे हैं. मौके पर ईसाई समुदाय से आने वाली प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जदयू नेत्री पूजा एन शर्मा ने भी नीतीश कुमार जी के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में अवगत कराया.
बेतिया (आलोक कुमार)। बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी अभी से ही शुरू हो गई. इसी कड़ी में आज पश्चिम चंपारण के बेतिया में जेडीयू के केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री प्रवक्ता सहित कई नेताओं का आगमन हुआ.बेतिया ऑडिटोरियम में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बिहार में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जदयू चुनावी मोड पर है.शनिवार को पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रवक्ता सहित कई नेताओं का आगमन हुआ है.जदयू विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें