मधुबनी : बीपीएससी छात्रों पर लाठी एवं आंसू गैस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : चक्रपाणि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

मधुबनी : बीपीएससी छात्रों पर लाठी एवं आंसू गैस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : चक्रपाणि

Madhubani-rjd
खजौली/मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला के खजौली विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन शारदा  ठकाई उच्च विद्यालय मनमोहन बासोपट्टी में किया। जिसकी अध्यक्षता बासोपट्टी प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव एवं संचालन मदन पासवान ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि झंझारपुर संगठन प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि झंझारपुर लोकसभा पूर्व सांसद माननीय सुरेंद्र यादव एवं पूर्व विधायक माननीय सीताराम यादव थे। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार द्वारा आंदोलनकारी पर लाठी आंसू गैस गोली चलाया जा रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलनकारी पर लाठी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार के सभी परीक्षा में पेपर लीक हो रहा हैl पढ़ने वाले छात्र का नौकरी पेपर लीक होने के कारण नौकरी नहीं मिल रहा है। बिना पढ़ने वाले छात्र पेपर लीक में पैसे देकर नौकरी प्राप्त कर रही है, जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच आक्रोश व्याप्त हैlसदस्यता अभियान गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाना है। सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ने की जरूरत है।

              

श्री हिमांशु  ने कहा कि राज्य, जिला एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर हैl थाने का बाजारीकरण हो रहा हैl पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हो रहा है एस्टीमेट घोटाला। केंद्र एवं राज्य विकास योजना में लूट मची है। केंद्र सरकार से प्रत्येक साल 2 करोड लोगों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है l प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के वादे हवा-हवाई हवाई रह गई है। देश की सरकारी संस्थानों को पूंजीपति एवं अदानी एवं अंबानी के हाथों में बेचा जा रहा है। देश के सभी संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है जिसके कारण गरीब आम जनता तवाह हैं l पूर्व विधायक सीताराम ने कहा कि सदस्यता अभियान गांव-गांव में चलकर जन समस्याओं को संग्रहित कर संघर्ष करने की बात कही l संगठन का निर्माण करने की जरूरत है। बैठक को पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, वीर बहादुर राय जिला अध्यक्ष, राम बहादुर राय, श्री नारायण महतो, प्रदीप प्रभाकर, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अमिद अंसारी, मोहम्मद सद्दाम, गंगा चौधरी, झुगामी देवी, सीता शरण यादव, सत्यनारायण पासवान, अर्जुन राम, सचिन चौधरी, वकील ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: