श्री हिमांशु ने कहा कि राज्य, जिला एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर हैl थाने का बाजारीकरण हो रहा हैl पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हो रहा है एस्टीमेट घोटाला। केंद्र एवं राज्य विकास योजना में लूट मची है। केंद्र सरकार से प्रत्येक साल 2 करोड लोगों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है l प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के वादे हवा-हवाई हवाई रह गई है। देश की सरकारी संस्थानों को पूंजीपति एवं अदानी एवं अंबानी के हाथों में बेचा जा रहा है। देश के सभी संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है जिसके कारण गरीब आम जनता तवाह हैं l पूर्व विधायक सीताराम ने कहा कि सदस्यता अभियान गांव-गांव में चलकर जन समस्याओं को संग्रहित कर संघर्ष करने की बात कही l संगठन का निर्माण करने की जरूरत है। बैठक को पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, वीर बहादुर राय जिला अध्यक्ष, राम बहादुर राय, श्री नारायण महतो, प्रदीप प्रभाकर, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अमिद अंसारी, मोहम्मद सद्दाम, गंगा चौधरी, झुगामी देवी, सीता शरण यादव, सत्यनारायण पासवान, अर्जुन राम, सचिन चौधरी, वकील ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें