सीहोर : ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2024

सीहोर : ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

Annuwal-function-sehore
सीहोर, 29 दिसंबर (रजनीश के झा)। सीहोर हसनाबाद रोड स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हर्षोल्लास के साथ  प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं ओलंपिक पैरा एथलीट श्री कपिल परमार शामिल हुए। इस वार्षिक उत्सव समारोह में सर्वप्रथम  गणेश वंदना हुई और उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के बहुत सारे  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस रंगारंग कार्यक्रम में पर्यावरण पर एक्ट ,वूमेंस एक्ट,आर्मी एक्ट, सोशल मीडिया पर नाटक, यूनिटी एंड डायवर्सिटी एक्ट,चंद्रयान, एजुकेशन एक्ट  एवं प्रभु श्री राम पर आधारित ग्रैंड फिनाले का बहुत ही खूबसूरत मंचन हुआ । इसके साथ ही दुर्गा स्कॉलरशिप का विमोचन किया गया, जिसके तहत स्कूल 15 प्रतिभाशाली बच्चियों को आगामी सत्र से मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस के संचालक रोमित पाण्डेय एवं स्नेह निगम ने अतिथियों  और अभिभावकों का उनकी उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: