मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा जिला कार्यालय कीर्तन भवन रोड मधुबनी में चौधरी चरण सिंह जी का 122 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा चौधरी चरण सिंह सही मायनों में किसान नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के किसानों के उत्थान को लेकर कई नीतियां बनाई। वे कहते थे कि जब तक देश में गांव, किसान-मजदूर संपन्न नहीं होंगे, तब तक सही मायनों में देश संपन नहीं हो पाएगा। इसके लिए सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी होंगी, जिससे ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना की और वित्त मंत्री रहते हुए पहली बार कृषि के बजट को 25600 करोड रुपए रखा। जो उस समय उद्योग बजट से भी ज्यादा था। उन्होंने कृषि आधारित उद्योग धंधों को बढ़ावा दिए जाने और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने की मांग की। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के काम आने वाली रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगने दिया। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, जिला महासचिव पवन यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला सचिव रुदल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभु प्रसाद यादव, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष चरित्र सदा, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, सुरेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
सोमवार, 23 दिसंबर 2024
मधुबनी : राजद ने चौधरी चरण सिंह जयंती मनाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें