पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि देवाशीष के नाम में सरगम है। इसलिए वह बहुत सुरीले और सुलझे हुए काम करते हैं। उनके वर्क में शिद्दत, मेहनत और काम के प्रति लगन दिखाई देती है। उन्होंने इस फेस्टिवल के सात साल पूरे किए, मैं उन्हें बधाई देता हूँ और मुझे विश्वास है कि वो आगे भी इससे बेहतर कार्य करते रहेंगे। जसपिंदर नरूला ने कहा कि देवाशीष सरगम राज ने इस फेस्टिवल को बहुत बड़ा बना दिया है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में अनूप जलोटा का और मेरा उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा है, उनके मातापिता का आशीर्वाद भी है। मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल से मैं पिछले कई साल से जुड़ी हूँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि देवाशीष को और सफलता और शोहरत मिले, क्योंकि वह इसके हकदार हैं। उनकी दौड़ धूप मैंने देखी है। लोकप्रिय ज्योतिष एवं ज्यूरी मेंबर पंडित सुवाषित राज ने कहा कि मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने सातवें वर्ष के लक्की अंक में प्रवेश कर गया है। 8वां साल और भी भाग्यशाली होने वाला है। ज्यूरी के रूप में मैंने ढेर सारी फिल्में देखीं सभी ने दिल से फिल्में बनाई है। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। शार्ट फिल्मों को आगे बढ़ाने में देवाशीष लगे हुए हैं। सुहर्ष राज ने अपने गीत से सिद्ध किया है कि एक नए सितारे की शुरुआत हो रही है।
मुंबई (अनिल बेदाग) : मुम्बई में आयोजित 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला ,दलजीत कौर सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अनूप जलोटा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को अपनी ओर से बधाई दी। अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला, दिलराज कौर और पंडित सुवाषित राज ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। देवाशीष सरगम राज सहित सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर इस फेस्टिवल की 7 साल की जर्नी दिखाई गई। गेस्ट्स में दयाशंकर, सोनम अरोड़ा, जावेद हैदर सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं। गायक संजय शांगलु ने गणपती वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की। जमसाज़ बैंड की परफॉर्मेंस भी पसन्द आई और तेरी दीवानी गीत की प्रस्तुति देकर बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें