मधुबनी : बिहार के साथ कदम से कदम मिलाकर मधुबनी भी साथ चल रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

मधुबनी : बिहार के साथ कदम से कदम मिलाकर मधुबनी भी साथ चल रहा है

Madhubani-day-inaugration
मधुबनी (रजनीश के झा)। सभी के सहयोग से मधुबनी जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।न्याय के साथ विकास की यात्रा में बढ़ते बिहार के साथ कदम से कदम मिलाकर मधुबनी जिला भी चल रहा है।उक्त बातें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने  जिला स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के अंतर्गत जिले के 386 पंचायत में से 367 पंचायत में घर-घर से कचरा का उठाव किया जा रहा है। 240 पंचायत में जैविक खाद्य का निर्माण किया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इस वर्ष 12344 लोगों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं 1300 आवास पूर्ण किया गया है वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1260 आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त 1004 को पूर्ण किया गया है ।वित्तीय वर्ष 2024 25 में 3958811 मानव दिवस का सृजन किया गया है जिसमें कुल 108406 परिवार को रोजगार दिया गया है। जल जीवन हरियाली अंतर्गत जिले में हरित आवरण को बढ़ाने, जल संरक्षण आदि को लेकर कई कार्य किया जा रहे हैं। इस वर्ष 1117 सोकपिट का निर्माण किया गया है। इस वर्ष 892000 पौधारोपण किया गया है ।42 चेकडैम का निर्माण किया गया है।  998  नए जल स्रोत का कार्य पूर्ण किया गया है। 88 सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।  44 आहार आहार का जीर्णोद्धार किया गया है वहीं 894 पाइन का जीर्णोद्धार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान के दिनों में जिले के भूजल स्तर को देखते हुए हमें अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन करना होगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में छत वर्षा जल संचयन का निर्माण जरूर करे ताकि वर्षा जल का संचयन किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में इस वर्ष अब तक कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विभिन्न श्रेणियां में कुल 15904 बच्चों का पंजीकरण किया गया है इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसमें प्रथम बार गर्भधारण करने वाली माता को दो किस्तों में ₹5000 की राशि दी जाती है । इस वर्ष कुल 16490 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 4850 लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो चुका है। मधनिषेध  विभाग द्वारा शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू किए जाने हेतु लगातार छापेमारी गिरफ्तारी एवं वाहनों की जप्ती आदि कार्रवाई की जा रही है।इस वर्ष लगभग 45000 लीटर देसी तथा 1000 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए हैं। इस वर्ष 329 दो पहिया 14 तीन पहिया तथा 604 चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। शराब बंदी को सख्ती से लागू करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार एवं अधीक्षक मधनिषेध  श्री विजयकांत ठाकुर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिससे निश्चय ही जिले का गौरव  स्तर पर बढ़ा है। अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित बालिका छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के उपरांत अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा प्रति छात्र 15000 की दर से कुल 1637 छात्राओं के मध्य कल 2.37 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है। जिला पंचायत विभाग द्वारा इस वर्ष कुल 221 पंचायत सरकार भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 156 में कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष में जिला के सभी पंचायत के चार वार्ड में कुल 10790 सोलर  लाइट लगाया जा चुका है। जिला पंचायती राज विभाग द्वारा 25 छठ घाट का निर्माण, 111 कुओं का जीर्णोधार तथा चापाकल एवं कुओं के नजदीक 90 सोख्ता का निर्माण कराया गया है ।जिले के 334 पंचायत में आरटीपीएस काउंटर प्रारंभ किया जा चुका है। जिला कृषि कार्यालय द्वारा खरीफ 2024 में डीजल अनुदान के अंतर्गत 34342 किसानों के बीच कुल 5.90 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है। जिला कृषि कार्यालय द्वारा अब तक लगभग 2263 किसानों के मध्य अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कुल 11.75 लाख कार्ड बनाया जा चुका है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया जा चुका है। बाल हृदय योजना अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 41 से बच्चों का हृदय का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराया गया है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मधुबनी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक लाभुकों के बीच प्रति लाभ 4 लाख की दर से कल 348 करोड रुपए वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत अब तक कुल 20 हजार से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है वहीं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत युवाओं को रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से संचालित कौशल केंद्र के माध्यम से कुल लगभग 88000 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके पूर्व माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद श्री घनश्याम ठाकुर माननीय सदस्य बिहार विधानसभा श्री विनोद नारायण झा, डॉक्टर रामप्रीत पासवान, श्री अरुण शंकर प्रसाद, श्री सुधांशु शेखर ,जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ,जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव ,डिप्टी मेयर नगर निगम मधुबनी मोहम्मद अमानुल्लाह  आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। सभी माननीय जनप्रतिनिधियों ने मधुबनी जिले की कला संस्कृति, परंपरा, पर्यटक स्थलों एवं निरंतर विकास को लेकर कई  महत्वपूर्ण पहलुओं का उल्लेख किया।

कोई टिप्पणी नहीं: