पटना : "राजभाषा की संवैधानिक स्थिति, राजभाषा अधिनियम एवं नियम" विषय पर कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

पटना : "राजभाषा की संवैधानिक स्थिति, राजभाषा अधिनियम एवं नियम" विषय पर कार्यशाला

Language-workshop-patna
पटना, 20 दिसंबर। केन्द्रीय भूमि जल, मध्य पूर्वी-क्षेत्र, पटना में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 दिसंबर को हिंदी राजभाषा कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में अजीत कुमार शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) द्वारा "राजभाषा की संवैधानिक स्थिति, राजभाषा अधिनियम एवं नियम" विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने राजभाषा हिंदी के संवैधानिक स्थिति के विषय पर काफी सरल और सुगम तरीके से बताया तथा विभिन्न नियमों और अधिनियमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।

 

क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला ने इस कार्यालय में हो रहे राजभाषा हिंदी के प्रयोग के बारे में बताया और इसमें आवश्यकतानुसार और अधिकाधिक प्रयोग करने की आवश्यकता  बताई। कार्यशाला में केन्द्रीय भूमि जल, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, पटना, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पटना एवं इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कारपोरेशन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। अन्य विभागों से आये अधिकारियों ने उनके विभाग में राजभाषा हिंदी में हो रहे कार्यों के विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला के अंत में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, और सभी प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम का संचालन सोनम, वैज्ञानिक-'घ' ने किया। खुशबू आनन्द, वैज्ञानिक-'घ' के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: