- मोतीपुरा से मगरदा,पाटपलासी से सोड़ा, कतपोन से हालियाभौल तक बनेगी सड़क
विधायक सुदेश राय ने बताया की लम्बे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शासन को भेजा गया था जिस के बाद ग्राम पाटपलासी से ग्राम सोड़ा तक 168.43 लाख लागत से 2.20 किमी डामर रोड ग्राम पंचायत सोठी से सोंठीपुरा तक 160.3 लाख रूपये लागत से 1.50 किमी सी सी रोड,ग्राम मोतीपुरा से ग्राम मगरदा तक 121.44 लाख रूपये लागत को 2.00 कि.मी. डामर रोड ग्राम कतपोन क्रेशर से ग्राम हालियाभौल तक 111.94 लाख रूपये लागत की 1.40 कि.मी डामर रोड का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद ग्रामवासियों के लिए ग्राम से ग्राम तक आवागमन सुलभ होगा और बारिश में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें