सीहोर : ग्रामीणों को विधायक सुदेश राय ने दी सड़कों की बड़ी सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

सीहोर : ग्रामीणों को विधायक सुदेश राय ने दी सड़कों की बड़ी सौगात

  • मोतीपुरा से मगरदा,पाटपलासी से सोड़ा, कतपोन से हालियाभौल तक बनेगी सड़क

Sehore-mla
सीहोर। ग्राम विकास के लिए समर्पित विधायक सुदेश राय ने ग्रामीणों को तीन सड़कों की बड़ी सौगात दी है। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा से मगरदा,ग्राम पाटपलासी से सोड़ा,ग्राम कतपोन से हालियाभौल तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली भूमि पूजन कर दिया है। तीनों सड़कों का जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।


विधायक सुदेश राय ने बताया की लम्बे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शासन को भेजा गया था जिस के बाद ग्राम पाटपलासी से ग्राम सोड़ा तक 168.43 लाख लागत से  2.20 किमी डामर रोड ग्राम पंचायत सोठी से सोंठीपुरा तक 160.3 लाख रूपये लागत से 1.50 किमी सी सी रोड,ग्राम मोतीपुरा से ग्राम मगरदा तक 121.44 लाख रूपये लागत को 2.00 कि.मी. डामर रोड ग्राम कतपोन क्रेशर से ग्राम हालियाभौल तक 111.94 लाख रूपये लागत की 1.40 कि.मी डामर रोड का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद ग्रामवासियों के लिए ग्राम से ग्राम तक आवागमन सुलभ होगा और बारिश में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: