- हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह पर होगी देर रात तक कव्वाली मनाई जाएगी सातवीें बार छटी शरीफ
कमेटी महासचिव नौशाद खान ने बताया की दरगाह पर चादर चड़ाकर नगर सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय, नीलेश राय बंटी भैया और राजकुमार जायसवाल रिंकु के द्वारा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह परिसर में राय परिवार के द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण रिवन काटकर करेंगे। सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की स्मृति मे सर्वधर्म कमेटी के द्वारा कव्वाल सलीम अल्ताफ,वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप चौहान, डॉ आरके वर्मा,जनाब नफीस बाबा सूफी,डॉ रजत मित्तल,युवा पत्रकार पवन विश्वकर्मा,कव्वाल कासम झंकार,समाजसेवी कुतुबुददीन शेख, अभिनेता नदीम खान,कव्वाल तारिक मियां,कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय,युवा शायर आसिफ अंसारी का स्मृति चिंह शॉल प्रशंसा पत्र देकर फूल माला पहनाकर पगड़ी बांधकर सम्मान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें