मुंबई : बहुभाषी अभिनेत्री ईशा अग्रवाल के लिए दोहरा जश्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

मुंबई : बहुभाषी अभिनेत्री ईशा अग्रवाल के लिए दोहरा जश्न

Actress-isha-aggrawal
मुंबई (अनिल बेदाग) : हिंदी फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ और मराठी फिल्म ‘ज़ोल झाल’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने हाल ही में थाईलैंड में डॉक्टरेट और इंडो एशियन एक्सीलेंस अवार्ड जीता है। महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाली ईशा ने अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में असाधारण सफलता हासिल की है। आर्ट और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में डॉक्टरेट (पीएचडी)  प्राप्त करने वाली ईशा ने कहा, "मेरा डॉक्टरेट कन्वोकेशन समारोह मेरे लिए एक अविस्मरणीय दिन था। जिस दिन से मुझे इस  समारोह के लिए निमंत्रण मिला, उसी दिन से में अपने नाम के साथ 'डॉ.' जोड़ने के विचार मात्र से अति उत्साहित थी.। मेरे नाम की घोषणा ने मुझे पूरी तरह रोमांचित कर दिया और समारोह के दौरान मैं हर रोमांचक पल में डूबी रही!


ईशा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "जिस तरह से मैंने प्रवेश किया, अकादमिक गाउन पहनते समय मुझे जो तालियाँ मिलीं, और मेरे नाम से उत्कीर्ण स्मृति चिन्ह को पकड़े हुए, हर पल अवास्तविक लग रहा था।" ईशा पार्टीसिपेंट और जूरी मेंबर के रूप में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं का हिस्सा रही हैं। इस सूची में मिस इंडिया एक्सक्विज़िट, माइलस्टोन मिस इंडिया इंटरनेशनल, मिस ब्यूटी टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल प्रिंसेस पेजेंट और मिस नेपाल यूएसए आदि शामिल हैं। ईशा ने थाईलैंड में इसी कार्यक्रम में ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल फॉर पीस सस्टेनेबल डेवलपमेंट - यूएसए की और से 'इंडो एशियन एक्सीलेंस अवार्ड' भी जीता है। हिंदी और मराठी फिल्मों के अलावा ईशा ने एक तमिल फिल्म 'थिट्टीवासल' और एक तेलुगु वेब-सीरीज़ 'नीवे' भी की है। वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो 2025 की शुरुआत में रिलीज़ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: