सीहोर : आज मनकामेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी भव्य कलश यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 दिसंबर 2024

सीहोर : आज मनकामेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी भव्य कलश यात्रा

  • सिंधी कॉलोनी मैदान पर होगा श्रीराम कथा का शुभारंभ, पूरी हुई तैयाररिया सज गया भव्य विशाल कथा पंडाल

Kalaah-yatra-sehore
सीहोर। आज से सिंधी कॉलोनी मैदान पर संगीमय भव्य सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। शिव शक्ति सांस्कृतिक मंडल के द्वारा मनकामेश्वर महोदव मंदिर से सुबह 11 बजे डीजे बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा का श्री गणेश भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर किया जाएगा।महाकाल नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य कथा व्यास एडवोकेट पंडित अजय शंकर तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। 


आयोजन के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय एवं विधायक सुदेश राय नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर की विशेष उपस्थिति में वरिष्ठ ब्राहम्णों के सानिध्य में आ्रगामी 20 दिसंबर शुक्रवार तक प्रतिदिन दोपहर एक से चार बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। शुक्रवार को रामभक्त महिला मंडल की कार्यकर्ताओ के द्वारा गंज इंग्लिशपुरा सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के घर घर पहुंचकर अक्षत देकर श्रीराम कथा का आमंत्रण नागरिकों को दिया गया। शिव शक्ति संस्कृतिक मंडल श्रीराम कथा आयोजन समिति के द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में बैठने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।


श्रीराम कथा आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया की कथा श्रवण के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोदन यादव के परिजन भी सीहेार पहुंचेंगे। प्रतिदिन राम कथा होगी और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्रीराम कथा का लाईफ टेलीकास्ट भी सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर किया जाएगा। आयोजन समिति के शंकर लाल शर्मा, श्रवण वास्तवार,राजेंद्र नागर,संतोष वर्मा,मनोहर सिसोदिया,नरेंद्र राजपूत, महिला मंडल संयोजिका सीमा राजेश परिहार,अमन वर्मा,पूनम राजपूत, अकीला गोयल, श्यामा बाई विश्वकर्मा, राधा धानी, नीलू ठाकुर, पूष्पलता राठौर, सीमा शर्मा, ममता शर्मा, सुनिता सिसोदिया, मणिकांत जोशी, ओपी शाक्य ने श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: