सीहोर : बाबा साहब डा अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं : अहिरवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

सीहोर : बाबा साहब डा अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं : अहिरवार

Sehore-congress
सीहोर। कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का मंगलवार को सीहोर नगर आगमन हुआ। जिनका सेकड़ाखेड़ी चौराहे पर प्रवेश परिहार मित्र मण्डली के द्वारा पुष्पहारों व आतिशबाजी कर  स्वागत किया गया तथा अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं से अवगत् कराया गया। वहीं अंबेडकर धर्मशाला में भी कांग्रेस जनों और समाज के युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्री अहिरवार ने कहा कि अनुसूचित जाति पर किसी भी प्रकार का अत्याचार सहन नही किया जावेगा। इनकी सभी समस्याओं के लिये लड़ाई लड़ी जावेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणियां करते हैं। उनकी मूर्तियां तोड़ी जा रही है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है। यह निंदनीय है। हम इसका विरोध करते हैं। श्री अरिवार का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रवेश परिहार, प्रदीप सरकार, नमन कचेनेरिया, रितिक कचनेरिया, दीपक गवाटिया कक्कु, मयूर मसोरिया, विकास सेन, राहुल गोस्वामी, रोहन, अभिषेक, लखन जाटव, मोंटी मंगरोलिया, रोहित जाटव, रितिक रिछारिया सहित अनेक युवा उपस्थित रहे तथा सभी उपस्थितजनों ने समाजि हित में अपनी सेवा देते चले आ रहे प्रवेश परिहार को कांग्रेस अनुसुचित जाति का सीहोर जिलाध्यक्ष बनाये जाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: