पटना : 30 दिसंबर को छात्र – युवाओं द्वारा आयोजित चक्का जाम को माले का समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

पटना : 30 दिसंबर को छात्र – युवाओं द्वारा आयोजित चक्का जाम को माले का समर्थन

  • अड़ियल रवैया छोड़े सरकार, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगें माने
  • विधायक संदीप सौरभ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, पुनर्परीक्षा की मांग की

cpi-ml-mla-sandip-saurav
पटना, 28 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा–माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के प्रति सरकार का दमनात्मक और अड़ियल रवैया निंदनीय है. हमारी मांग है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और पीटी परीक्षा अविलंब रद्द करे. भाकपा – माले 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले चक्का जाम का समर्थन करेगी. दूसरी ओर, माले विधायक संदीप सौरभ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में यह तर्क हास्यास्पद है कि केवल एक ही परीक्षा केंद्र पर अनियमितता हुई. बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 1200 अभ्यर्थी थे. अब केवल इन 1200 अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा क्यों ली जाएगी? इससे उन्हें अतिरिक्त समय मिलेगा जो अन्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा. इसलिए पूरी परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित की जानी चाहिए. पूरी परीक्षा ही अनियमितता और गड़बड़ी की शिकार है.

कोई टिप्पणी नहीं: