शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के मुख्य आतिथ्य में शहर के गंज स्थित अंबेडकर पार्क में परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इससे पहले नगर पालिका अमले के द्वारा पार्क की साफ-सफाई कराई गई थी, उसके पश्चात सभी क्षेत्रवासियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान रवि नागले, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजाराम बड़े भाई, लोकेन्द्र वर्मा, नीरज जाटव, नरेन्द्र खंगराले के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने क्षेत्र का भ्रमण किया और वार्ड में नालियों के निर्माण के अलावा नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीहोर। नगर में लगी वार्ड 11 में अंबेडकर पार्क में लगी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का प्लेटफॉर्म सही देखरेख न होने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे कभी भी प्रतिमा को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पार्क भी सुंदरता भी पुताई एवं रंग-रोगन के अभाव में नष्ट हो गई है। स्थानीय लोगों की मांग पर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने तत्काल गौर करते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क का जीर्णोद्धार के कार्य को पूर्ण करने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही जहां पर व्यवस्था की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें