इस समारोह में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धियों से संस्थान का नाम रोशन किया। स्वाति सुमन (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, 2019 बैच) को अपने ब्रांच में सर्वाधिक CGPA प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विशाखा कुमारी (सिविल इंजीनियरिंग, 2019 बैच) को अपने ब्रांच में दूसरा उच्चतम CGPA प्राप्त करने के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। DCE के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि कॉलेज न केवल छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर भी जोर दे रहा है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे कॉलेज और हमारे छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। DCE के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त कर रहे हैं। *DCE दरभंगा की प्रमुख विशेषताएं :
उच्च स्तरीय आधारभूत संरचना : DCE में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशालाएं, और मशीन वर्कशॉप उपलब्ध हैं, जहां छात्रों को Practical ज्ञान and skill development प्राप्त होता है। इसके साथ ही एक डिजिटल लाइब्रेरी है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों तक पहुंच प्रदान करती है।
आधुनिक सुविधाएं : कॉलेज में छात्रों के लिए भव्य ऑडिटोरियम, इन्क्यूबेशन सेंटर, और वर्ल्ड-क्लास लैंग्वेज लैब उपलब्ध हैं। ये सुविधाएं छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल बल्कि सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने में भी मदद करती हैं।
खेल एवं मनोरंजन : छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, योग केंद्र, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रम : समय-समय पर उद्योग विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्र Industry की मांगों को समझ सकें। इसके अलावा, छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स और विदेशी भाषाओं की शिक्षा भी दी जाती है।
इंटर्नशिप और प्लेसमेंट : DCE छात्रों को शीर्ष MNCs और महारत्न कंपनियों में इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर प्रदान कर रहा है। कॉलेज छात्रों को NOC प्रदान करता है ताकि वे अपने इंटर्नशिप अनुभव को व्यापक बना सकें।
सामुदायिक विकास और नवाचार : DCE नियमित रूप से हैकाथॉन, साइंस एग्जीबिशन, और इनोवेशन प्रोग्राम्स आयोजित करता है, जो छात्रों को अपने विचारों को व्यावहारिक रूप देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। DCE दरभंगा, अपने आधुनिक संसाधनों और उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ, बिहार में तकनीकी शिक्षा का नया मानदंड स्थापित कर रहा है। डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ) चंदन कुमार और डीन एसडब्ल्यू डॉ. शशि और अन्य संकाय सदस्य ने दोनों छात्रों को बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें