- मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु मजबूत, कानूनी तंत्र की आवश्यकता-वेदपाल
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित मानव अधिकार दिवस समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के माननीय जज वेद पाल ने बतौर मुख्य अतिथि समकालीन समाज में मानवीय गरिमा और मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत कानूनी तंत्र की मूलभूत आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वह ‘हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’ विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के बारे में भी जानकारी दी। उन्हांने बताया कि यह अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित करता है। जिसने इस महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रावधान के दायरे को उत्तरोत्तर विस्तारित किया है। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस.पी.सिंह ने भी अपने विचारों में कानून के दायरे में मानव अधिकारों की सुरक्षा पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट न केवल कानूनी पेशेवरों, बल्कि मानवाधिकारों के पोषण के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के कार्यक्रम वह समय-समय पर आयोजित करते रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों को मेवाड़ की ओर से स्मृति चिह्न और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. अटल सिंह समेत कानून के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें