सीहोर : बिना पेंशन वृद्धावस्था में आर्थिंक परेशानी से जूझ रहे जिले के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सीहोर : बिना पेंशन वृद्धावस्था में आर्थिंक परेशानी से जूझ रहे जिले के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव

  • प्रभारी मंत्री को वृद्ध पंचायत सचिवों ने 6 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

Panchayat-sachiv-pension-sehore
सीहोर। बिना पेंशन वृद्धावस्था में जिले के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव आर्थिंक परेशानी से जूझ रहे है। सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों ने संघ के प्रदेशाध्यक्ष सदाशिव शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को 6 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। जिला व जनपद पंचायत की उदासीनता व लापरवाही के चलते सचिवो को आज तक भुगतान नहीं हुआ फलस्वरूप सेवा निवृत्त पंचायत सचिवो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है और वृद्धावस्था में असहाय अशक्त बीमार ग्रस्त होकर भूखे मरने की स्थिति आ गई है, इसलिए सेवा निवृत्त पंचायत सचिवों को सेवा अवधि की गणना कर नियुक्ति दिनांक से छटवे वेतनमान का लाभ एरियर दिए जाने,अर्जित अवकाश की राशि प्रदान करने व सेवा निवृत्त हुए पंचायत सचिवों को ग्रेजूवटी की राशि देने तथा जीविकापार्जन के लिए एक मुश्त 3 लाख रूपये दिये जाने,सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को ओपीएस यूपीएस नई पेंशन लाभ एवं सेवा प्रदान करने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने और पुत्र पुत्रियो को सचिव सहा. सचिव की भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने,उच्च न्यायालय की जबलपुर खंडपीठ के आदेश का पालन किए जाने की मांग की गई है। 


ज्ञापन देते समय सेवानिवृत पंचायत सचिव करण सिंह श्रीवास, नरेंद्र कुमार चतुवेर्दी, सीताराम मीणा, रमेश चंद्र भार्गंव, उर्मिंला जैन, सावन लाल गौड़, कुबेर सिंह ठाकुर, सतीश जोशी, हरिनारायण शर्मां, रमेश चंद्र वर्मा, माखनलाल वर्मा, सदाशिव वर्मा, शोभा लाल सिसोदिया, केदार सिंह मेवाडा, प्रहलाद सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, फूल सिंह ठाकुर डीसी लाल, जगदीश जाट, शौभलाल मांझी आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: