मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी 82 रन से जीता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी 82 रन से जीता।

Madhubani-cricket
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का मैच मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब, मधुबनी और यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी के बीच खेला गया। आज का मैच में यासीन स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 - 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 34.4 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 235 रन बनाया। बल्लेबाजी में संस्कार ने 25 रन, नीरज झा ने 16 रन, अमित मंडल ने 50 रन, हसन राजा ने 8 रन, अल्लन ने 3 रन, सोहित मंडल ने 60 रन, विवेक झा ने 24 रन और लाडला ने नाबाद 11 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब, मधुबनी की ओर से गन्नी गणेश ने 42 रन देकर 4 विकेट, शशांक ने 21 रन देकर 2 विकेट, प्रतीक ने 41 रन देकर 2 विकेट और आशुतोष ने 37 रन देकर 1 विकेट लिये। 


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने 28.5 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में शशांक ने 10 रन, सूरज मोहन 2 रन, पीयूष ने 5 रन, सादिक ने 31 रन, गोविंद ने 22 रन, सोनू ने 22 रन, फैज़ान ने 8 रन, गन्नी गणेश ने 22 रन और आशुतोष ने नाबाद 13 रन बनाये। गेंदबाजी में यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से संस्कार ने 58 रन देकर 4 विकेट, धर्मेंद्र ने 27 रन देकर 2 विकेट, मोफिल ने 27 रन देकर 2 विकेट और लाडला ने 13 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच संस्कार को निर्णायक अनिल कुमार के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक प्रफुल कर्ण और अनिल कुमार थे। रविवार को हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया और नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच मैच खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: