सीहोर : सीहोर उत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा, नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

सीहोर : सीहोर उत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा, नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

  • एक माह तक चलेगा मेला, झूले और घरेलू सामान आदि की दुकानें सजेगी

Sehore-utsav
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर नगर पालिका के तत्वाधान में लगातार एक माह तक सीहोर उत्सव मेल का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मेले का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मेले के संचालक ने बताया कि शहर के मध्य में बीएसआई के भव्य मैदान पर मेले का आयोजन शुरू होगा। मेला एक माह तक तक चलेगा। यहां लगनेवाली दुकानों में सस्ते सामान बिकते हैं। यही कारण है कि मेले को इलाके में सस्ते सामानों के सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है। प्रशासन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की। मेले में अस्थाई निर्माण एवं सजावट, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट आदि को लेकर चर्चा हुई। प्रकाश विभाग को समय सीमा में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों क लिए लेआउट डालने का कहा। दुकानदारों के घरेलू सामान, खाद्य पदार्थों चाट पकौड़ी, मिठाई आदि की दुकानों के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाए जाऐंगे। इसकी तैयारियां शुरू होने वाली है। उन्होंने बताया कि शहर में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन लगातार एक माह तक किया जाएगा। मेले में कई तरह के दुकानदारों के अलावा यहां पर आने वाले लोगों के लिए झूले आदि लगाए जाऐंगे। इसके अलावा प्रतिदिन एक कलाकार को भी आमंत्रित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: