मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का मैच नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया के बीच खेला गया। आज का मैच में नन्हे क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मौसम खराब होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ। निर्णायकों के द्वारा मौसम को देखते हुए 30 - 30 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हे क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 212 रन बनाया। बल्लेबाजी में दिव्यांशु ने 14 रन, राधेकृष्णा ने 11 रन, निशांत मिश्रा ने 61 रन, अमरजीत ने 7 रन, आयुष राज ने 33 रन, सुमित झा ने 16 रन, रामशंकर ने 5 रन, चंद्रप्रकाश ने 1 रन और शमशेर ने नाबाद 20 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया की ओर से प्रित्यांशु ने 29 रन देकर 3 विकेट, रैफी रिज़वान ने 31 रन देकर 2 विकेट, हिफजुल्लाह ने 43 रन देकर 2 विकेट और सरफुद्दीन तथा श्रवण ने एक एक विकेट लिये।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया ने 20.2 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अमित कुमार ने 27 रन, प्रितयांशु ने 4 रन, आतिश ने 5 रन, हिफजुल्लाह ने 9 रन, हैप्पी राज ने 10 रन, अनुज ने 10 रन और सफरुद्दीन ने 51 रन बनाये। गेंदबाजी में नन्हे क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित झा ने 53 रन देकर 3 विकेट, राधेकृष्णा ने 36 रन देकर 2 विकेट, आदर्श कृष्णा ने 34 रन देकर 2 विकेट और अमर ने 13 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच सुमित झा को निर्णायक प्रफुल्ल कर्ण के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक सुरेन्द्र नारायण सिंह और प्रफुल्ल कुमार थे। कल का मैच नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी और झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर के बीच मैच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें