- हेमंत केसरिया ने झटके चार विकेट, कमलेश पारोचे ने खेली 48 रन की शानदार पारी
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्व. श्री मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में डीसीए ने रिक्की रायल को सात विकेट से हराकर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच में हेमंत केसरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए थे, वहीं विस्फोटक बल्लेबाज कमलेश पारोचे ने 32 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा एक अन्य मैच पीपीसीए अकादमी और यंग स्टार के मध्य खेला गया था। इस मैच में पीपीसीए ने यंग स्टार को 26 रन के अंतराल से हराया। पीपीसीए की ओर से चेतन मेवाड़ा ने 36 गेंद पर 53 रन और सचिन कीर ने 40 गेंद पर 44 रन बनाए। बीएसआई पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिक्की रायल टीम ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे। इसमें जितेन्द्र जायसवाल ने 10 गेंद पर 13 रन, देवेन्द्र चंद्रवंशी ने 28 रन, रवि ने 24 रन और मोहित द्विवेदी ने 16 रन की पारी खेली। इधर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए हेमंत केसरिया ने चार विकेट, वीरु वर्मा-हेमंत चौरसिया ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा देवेन्द्र मेवाड़ा-नागेन्द्र व्यास ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ने तीन विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में यह मैच सात विकेट से जीत लिया। इस मैच में सबसे अधिक रन कमलेश पारोचे ने आठ चौकों की मदद से 32 गेंद पर 48 रन बनाए थे, इसके अलावा हेमंत केसरिया ने 15 गेंद पर 15 रन और सुनील जलोदिया ने मात्र 17 गेंद पर 35 रन की शानदार पारी खेली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें