सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में भारतीय वायु सेना के आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में भारतीय वायु सेना के आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन

Satya-sai-university-sehore
सीहोर। भारतीय वायु सेना द्वारा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आउटरीच प्रोग्राम श्री सत्य साई तकनीकी एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय सीहोर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ मुकेश तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। भारतीय वायु सेना में शामिल होने की प्रक्रिया के साथ-साथ किस प्रकार भारतीय वायु सेना से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार हो सकते जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया, पद, पैकेज, जीवनशैली आदि को विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग की 11 संकाय के विधार्थियों ने हिस्सा लिया तथा छात्रो द्वारा वायु सेना से जुड़े करियर सम्बंधित सवाल पूछे और उनके सवालों एवं जिज्ञासाओं का विशेषज्ञ द्वारा आसान भाषा में समझाया गया। इस कार्यकम की भूमिका कार्यक्रम संजोयक एवं स्कूल ऑ$फ इंजीनियरिंग के अधिष्ठाता डॉ राजेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा रखी गई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय राठौर सभी विभागों के अध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देशदीपक द्वारा किया गया एवं अंत में आभार प्रोफेसर प्रियंका झंवर द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: