सीहोर : वृद्धाश्रम में पहुंचकर साड़ियों का वितरण किया, मनाया वीर बाल दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

सीहोर : वृद्धाश्रम में पहुंचकर साड़ियों का वितरण किया, मनाया वीर बाल दिवस

Old-age-home-sehore
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में दो दिवसीय वीर बालक दिवस का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंच की ओर से डेविड मून, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, राजेश परिहार आदि ने यहां पर निवासरत बुजुर्ग महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इन युवा साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। इन्हीं के सम्मान और याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। बड़े गर्व का विषय है कि आज भी इन जैसे बच्चों के संस्कारों के कारण ही हमारी देश की संस्कृति अमर है। हर बच्चे को गुरु के पुत्रों का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन आश्रम के संचालक राहुल सिंह के मार्गदर्शन में किया गया था। इस मौके पर आभार प्रदर्शन आश्रम की ओर से विकाश अग्रवाल, कमलेश राय, आकाश राय, बाबू सिंह आदि ने व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: