- तालमेल बनाकर सरपंच, जनपद, अधिकारी करें काम : विधायक राय
कार्यक्रम के दौरान विधायक राय और जनपदों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को वीसी में सुना और जनपद पंचायत के लेबर बजट और वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। विधायक सुदेश राय ने इस दौरान जनपद कार्यालय में नवीन बैठक कक्ष का भी रिवन काटकर शुभारंभ किया। राज्य वित्त आयोग,विभागीय गतिविधियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नमिता बघेल, जनपद अध्यक्ष नाबड़ी बाई वारेला,जनपद सदस्य उपाध्यक्ष ललता दांगी, जनपद सदस्य सीमा देवी, बने सिंह, सुमनवाई,जितेन्द्र गोर,जितेन्द्र वर्मा,रमेश लोधी, पपीतावाई, करणसिंह वर्मा, पार्वती वाई,हेमसिंह, दीपिका बाई, द्रोप्तीवाई,रीनावाई,ममता परमार,परमानंद मीणा, विनोद कुमार, सुनिता वाई संध्या दांगी,प्रीती, राधेश्याम सिंह, नरेश कुमार मेवाड़ा, सुनिता वाई,सीमा वर्मा सहित जनपद के अधिकरी कर्मचारी आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें