सीहोर। आगामी 18 दिसंबर को वृंदावन में होने वाली संगीतमय श्रीमद भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति दे रहे है। कथा व्यास पंडित अरविन्द व्यास के सानिध्य में होने वाली सात दिवसीय कथा की तैयारियों को लेकर पंडित श्री व्यास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलवार को वृद्धावन के लिए रवाना होंगे। मथुरा और वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का केन्द्र है। कृष्ण को लीलाधर भी कहा जाता है। उन्होंने जन्म से लेकर गोलोकवासी होने तक कई लीलाएं कीं, जिनके निशान आज भी मथुरा में मौजूद हैं। उनकी अपनी पौराणिक महत्ता है। बड़ी संख्या में आस्थावान यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। वहीं वृंदावन में कथा का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मंगलवार को शहर के प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर से वृंदावन रवाना होने की अपील की है। गत दिनों पंडित श्री व्यास ने अपनी शिव महापुराण के बाद अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की थी, इसके अलावा शहर के संत महत्माओं से भी वह आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
सोमवार, 16 दिसंबर 2024
सीहोर : आज रवाना होगा वृंदावन के लिए जत्था रवाना
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें